मंगलवार, 31 अगस्त 2021

पहले की सरकारें मंदिर नहीं जाती थीं, उन्हें डर था कि कहीं लोग उन्हें सांप्रदायिक न कह दें- योगी आदित्यनाथ

 पहले की सरकारें मंदिर नहीं जाती थीं, उन्हें डर था कि कहीं लोग उन्हें सांप्रदायिक न कह दें- योगी आदित्यनाथ


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मथुरा









मथुरा । उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति आयोध्या आए और रामलला का दर्शन किए। प्रधानमंत्री के रूप में मोदी पहले ऐसे पीएम हैं ,जिन्होंने रामलला का दर्शन किया है। पहले की सरकारें डरती थीं, कि कहीं मंदिर जाने पर लोग हमें सांप्रदायिक न कह दें, पर अब वही कहते हैं कि राम हमारे भी हैं, कृष्ण हमारे भी हैं। मथुरा में सोमवार को आयोजित ''श्रीकृष्णोत्सव 2021'' में संबोधन देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि -हम यहां के सांस्कृति विरासत को बनाए रखें क्योंकि वो हमारी पहचान है। देश के प्रधानमंत्री ने देश को एक नई दिशा दी है। आज एक-एक करके आस्था के केंद्र फिर से अपने नए रूप से सामने आ रहे हैं। अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य प्रधानमंत्री के कर कमलों से प्रारंभ हो चुका है। आज अयोध्या नई अयोध्या बन रही है।कल हम लोग राष्ट्रपति जी के साथ अयोध्या में थे। आजादी के बाद पहले राष्ट्रपति अयोध्या आए हैं। जिन्होंने रामलला का दर्शन किया है।भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के प्रतीकों की पूजा करने और दर्शन करने में भी इससे पहले की सरकारों को भय होता था कि कहीं सांप्रदायिकता का लेपन न लग जाए।

समाजवादी पार्टी की 1 सितंबर से 'जनादेश यात्रा'

 


समाजवादी पार्टी की 1 सितंबर से 'जनादेश यात्रा'

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ


समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री इन्द्रजीत सरोज का उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ‘जनादेश यात्रा‘ के तहत भ्रमण-जनसम्पर्क कार्यक्रम का आयोजन होगा।









लखनऊ ।सपा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में भाजपा की नीतियों से जनता बेहाल है और दलितों-पिछड़ों के संवैधानिक अधिकारों की कमजोर किया जा रहा है। जनादेश यात्रा इन्हीं कुछ उद्देश्यों के साथ जनसंवाद करेगी।  

जनादेश यात्रा की शुरूआत 1 सितम्बर 2021 को पीलीभीत से शुरू होकर 2 सितम्बर शाहजहांपुर, 4 सितम्बर बहराइच-श्रावस्ती, 5 सितम्बर बलरामपुर-गोण्डा, 8 सितम्बर सोनभद्र, 9 सितम्बर मिर्जापुर, 10 सितम्बर भदोही, 11 सितम्बर प्रयागराज, 12 सितम्बर फतेहपुर, 13 सितम्बर प्रतापगढ़, 15 सितम्बर जौनपुर, 16 सितम्बर वाराणसी, 17 सितम्बर गाजीपुर, 18 सितम्बर चंदौली, 21 सितम्बर लखीमपुर खीरी, 22 सितम्बर सीतापुर, 23 सितम्बर हरदोई, 24 सितम्बर उन्नाव, 26 सितम्बर रायबरेली, 27 सितम्बर अमेठी और 28 सितम्बर को "सुल्तानपुर" में समापन होगा।

हाथरस एसडीएम सदर विपिन कुमार शिव हरे द्वारा पत्रकरो से अभद्रता के विरोध में पत्रकारों ने एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी के नाम एडीएम को दिया ज्ञापन

 हाथरस एसडीएम सदर विपिन कुमार शिव हरे द्वारा पत्रकरो से अभद्रता के विरोध में पत्रकारों ने एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी के नाम एडीएम को दिया ज्ञापन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। हाथरस








हाथरस। आपको बतादें की 28.8.2021 को लोक निर्माण गेस्ट हाउस मैं एससी एसटी आयोग के सदस्य ओमप्रकाश नायक का कार्यक्रम था जिसके लिए सूचना विभाग द्वारा सभी पत्रकारों को प्रेस वार्ता के लिए 12 बजे आमंत्रित किया गया था गेस्ट हाउस पर पहले से कुछ पत्रकार साथी मौजूद थे तभी एसडीएम सदर विपिन कुमार शिवहरे वहां पर आ गये वहां मौजूद पत्रकारों ने एसडीएम से पूछा कि नायक जी को आने मैं कितना समय लगेगा तो एसडीएम सदर भडक गये और पत्रकारों से बोले तुम कौन हो और तुम्हें किसने यहां बुलाया तो वहां मौजूद पत्रकारों ने एसडीएम से कहा कि हम मीडिया से है तो एसडीएम सदर बोले चलिए यहां कोई वार्ता नहीं है इसी बीच एसडीएम सदर ने पत्रकारों के साथ अभद्रता कर डाली जब पत्रकारों ने अभद्रता का विरोध किया तो एसडीएम सदर व्दारा कहा गया कि ज्यादा बोलोगे तो जेल भेज दूंगा जबकि एसडीएम सदर पहले से ही जानते थे कि वहाँ मौजूद लोग पत्रकार है,उसके बाद भी उनके द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया और पत्रकारों को जेल भेजने की धमकी दी,वैसे भी एसडीएम सदर से अगर किसी खबर के बारे में जानकारी ली जाती हैं तो वो कहते है यहां के पत्रकारों ने परेशान कर दिया है, ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान भी एसडीएम सदर ने पत्रकारों से अभद्रता की, पत्रकारों के प्रति एसडीएम सदर का व्यवहार ठीक नहीं है,पत्रकारों द्वारा जिलाधिकारी महोदय से तीन दिन के अंदर एसडीएम सदर को हाथरस तहसील से हटाया जाने की माँग की अन्यथा कि स्थिति में तीन दिन बाद जनपद के पत्रकार जिला मुख्यालय पर धरना देने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी,वही अपर जिलाधिकारी द्वारा पत्रकारों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा पत्रकार संगोष्ठी एवं मनोनीत पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित

 अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा पत्रकार संगोष्ठी एवं मनोनीत पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित

By - मेरठ खबर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

संगठन का उद्देश्य पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराना है: प्रदेश उपाध्यक्ष जफरयाब राव





देश और मानवता के खिलाफ पत्रकारिता न हो, पत्रकार सरकार के खिलाफ लिखे न कि राष्ट्र के खिलाफ : जिलाध्यक्ष अजय चौधरी


 








मेरठ। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति मेरठ और वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के संयुक्त तत्वाधान में पत्रकार संगोष्ठी एवं जिला कार्यकारिणी मनोनीत पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष जफरयाब राव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ दिलशाद सैफी, मंडल अध्यक्ष मनोज उज्जवल, मेरठ ज़िलाध्यक्ष अजय चौधरी, जिला संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन शाकाल, वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर डॉ प्रभात श्रीवास्तव और जिला कोषाध्यक्ष विश्वास राणा ने संयुक्त रुप से सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मेरठ जिला कार्यकारिणी के 65 से अधिक पत्रकार मौजूद रहे। सभी को मनोनीत पत्र देकर संगठन से जोड़ा गया।









वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर डॉ प्रभात श्रीवास्तव ने प्रदेश उपाध्यक्ष जफरयाब राव, 









जिला संरक्षक जगमोहन शाकाल, मंडल अध्यक्ष मनोज उज्जवल को शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।








प्रदेश उपाध्यक्ष जफरयाब राव ने अपने संबोधन में कहा की पत्रकार समाज का आईना होता है। समाज में हो रहे विभिन्न मुद्दों को शासन प्रशासन के सामने लाने का कार्य करता है। हमारा संगठन 22 राज्यों सहित उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में सक्रिय हैं। संगठन का उद्देश्य पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराना है।







प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ दिलशाद सैफी ने सभी पत्रकारों को एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित करा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की सभी पत्रकार संगठित रहेंगे तो उत्पीड़न नहीं होगा।








जिला संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन शाकाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ पत्रकारिता करें। पत्रकारिता करते हुए नैतिक मूल्यों का अवश्य ध्यान रखें।









जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा की देश और मानवता के खिलाफ पत्रकारिता न हो, पत्रकार सरकार के खिलाफ लिखे न कि राष्ट्र के खिलाफ। ऐसी पत्रकारिता न करें, जो जनतंत्र के खिलाफ हो और प्रेस की गरिमा को बनाए रखें। पत्रकारिता करते हुए अपने नैतिक मूल्यों को नहीं भूलना चाहिए। 









इस अवसर पर मेरठ जिला कार्यकारिणी से जिला संरक्षक जगमोहन शाकाल, जिला अध्यक्ष अजय चौधरी, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, शाहवेज़ खान, जिला महामंत्री नीरज तोमर, राजदीप त्यागी, विकास गुप्ता, ललित ठाकुर, जिला महासचिव जिया चौधरी, अर्जुन त्यागी, जाकिर तुर्क, राजू शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष विश्वास राणा, जिला सचिव वसीम खान, वीरपाल भारती, खालिद इकबाल, रिजवान चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, जिला सलाहकार सदस्य अंकित गुप्ता, संजय वर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रवेश कुमार रोहतगी , नरेश कुमार, शाह आलम, लुकमान , शिवकुमार शर्मा, प्रवीण उपाध्याय, अनीश खान, नीरज कुमार गोला, मनीष कुमार, अनिल यादव, किशन सिंह, जावेद अब्बासी, रेहान खान, हैदर  महदी, फरमान खान, आशीष शर्मा, मनोज दीवान, नितिन भारद्वाज, वसीम सहित अन्य पत्रकारों को मनोनीत पत्र देकर संगठन से जोड़ा गया।

वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ’’इन्टरनेशनल ग्लोरी अवार्ड मैन ऑफ़ दी ईयर- 2021’’ से सम्मानित

 वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ’’इन्टरनेशनल ग्लोरी अवार्ड मैन ऑफ़ दी ईयर- 2021’’ से सम्मानित 

By - मेरठ खबर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। गोवा













वैश्विक महामारी कोरोना में अपने हाॅस्पिटल में हजारो लोगों की जान बचाने एवं इस पैनडेमिक में शानदार आॅनलाईन एजूकेशन के लिए गोवा के पाँच सितारा होटल में आयोजित ’’कोरोना जंग के रियल हीरो’’ --अभिनेता सोनू सूद  ने ट्राॅफी एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित 

डाॅ0 सुधीर गिरि के प्रतिनिधि के रुप में प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने सोनू सूद के हाथ से अवार्ड ग्रहण किया। 

बाॅलीवुड के शानदार डाँस टुरूप एवं लाॅफ्टर चेलैन्ज के कलाकारो ने शानदार प्रस्तुतियां देकर शाम को यादगार बना दिया।

ये ट्राॅफी कोरोना से जंग लड़ने वाले हमारे चिकित्सकों, नर्सिंग/पैरामेडिकल स्टाॅफ एवं विश्वविद्यालय परिवार के लोगो को समर्पित- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह 

डाॅ0 सुधीर गिरि के प्रतिनिधि के रुप में प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने सोनू सूद के हाथ से अवार्ड ग्रहण किया। 




















मेरठ । राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान/हाॅस्पिटल परिवार के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। कोरोना काल में वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि के शानदार नेतृत्व में वेंक्टेश्वरा मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल द्वारा हजारो कोरोना संक्रमितो को प्रभावी उपचार देकर सकुशल वापसी एवं अपने छात्र-छात्राओ को विश्वस्तरीय डिजीटल प्लेटफाॅर्म (आॅनलाईन) द्वारा पढाई कराने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय इवेन्ट/सोशल मैनेजमेन्ट कम्पनी ’’वी कनैक्ट’’ द्वारा आयोजित ’’अन्तर्राष्ट्रीय ग्लौरी अवार्ड मैन आॅफ दी ईयर-2021’’ से नवाजा गया। 

शनिवार देर रात गोवा के पाँच सितारा होटल पार्क रेजिस में आयोजित इस भव्य अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड सेरीमनी’’ में डाॅ0 सुधीर गिरि के प्रतिनिधि के रूप में वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने ’’रियल हीरो आॅफ दी नेशन’’ के नाम से विख्यात सुप्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद के हाथे ये अवार्ड ग्रहण किया। इस अवसर पर बालीवुड के विभिन्न डाॅन्स टुरूप एवं लाॅफ्टर चेलैन्ज के वी0आई0पी0 समेत विभिन्न कलाकारो ने शानदार प्रस्तुतियां देकर शाम को यादगार बना दिया। ’’अन्तर्राष्ट्रीय ग्लौरी अवार्ड-2021’’ से कोरोना के विरूद्ध जंग लड़ने वाले भारत, श्रीलंका, मलेशिया, भूटान, सिंगापुर आदि देशो के दो दर्जन से अधिक विभूतियो को ट्राॅफी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 













वेंक्टेश्वरा समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जब देश एवं दुनिया आपके अच्छे काम को रिकग्नाईज्ड करती है, तो आपकी जिम्मदारी और ज्यादा बढ़ जाती है। हम आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में इस महामारी को पूरी तरह उखाड़ने में सफल होगे। उन्होने इस अवार्ड को वेंक्टेश्वरा मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल एंव विश्वविद्यालय की पूरी टीम को समर्पित किया। 

इस अवसर पर शुभकामनाऐं देने वालो में कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, अरूण गोस्वामी, डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ0 एना ऐरिक ब्राउन, विकास भाटिया, विश्वास त्यागी, मारूफ चैधरी, प्रदीप शर्मा, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

सोमवार, 30 अगस्त 2021

अक्टूबर नवंबर में होगा चरम, लेकिन दूसरी लहर से कम होगी घातक, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञों का दावा

 अक्टूबर नवंबर में होगा चरम, लेकिन दूसरी लहर से कम होगी घातक, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञों का दावा

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। नई दिल्ली









नई दिल्ली ।भारत में कोरोना की तीसरी लहर कब आएगी, इसको लेकर अलग-अलग संभावनाएं जाहिर की जा रही हैं। इस बीच विशेषज्ञों ने एक दावा किया है। इस दावे के मुताबिक भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर अक्टूबर और नवंबर के बीच चरम पर हो सकती है। हालांकि इसकी तीव्रता दूसरी लहर की तुलना में काफी कम होगी। महामारी के गणितीय प्रारूपन में शामिल एक वैज्ञानिक ने यह बात सोमवार को कही। आईआईटी-कानपुर के वैज्ञानिक मणिंद्र अग्रवाल ने कहा कि अगर कोई नया स्वरूप नहीं आता है तो स्थिति में बदलाव की संभावना नहीं है। वह तीन सदस्यीय विशेषज्ञ दल का हिस्सा हैं जिसे संक्रमण में बढ़ोतरी का अनुमान लगाने का कार्य दिया गया है।








प्रतिदिन एक लाख केस आने की संभावना

अगर तीसरी लहर आती है तो देश में प्रतिदिन एक लाख मामले सामने आएंगे। जबकि मई में दूसरी लहर के चरम पर रहने के दौरान प्रतिदिन चार लाख मामले सामने आ रहे थे। दूसरी लहर में हजारों लोगों की मौत हो गई और कई लाख लोग संक्रमित हो गए थे। अग्रवाल ने ट्वीट किया कि अगर नया वैरिएंट नहीं आता है तो यथास्थिति बनी रहेगी। सितंबर तक अगर 50 फीसदी ज्यादा संक्रामक वैरिएंट सामने आता है तो नया स्वरूप सामने आएगा। आप देख सकते हैं कि नए वैरिएंट से ही तीसरी लहर आएगी और उस स्थिति में नये मामले बढ़कर प्रतिदिन एक लाख हो जाएंगे।








पिछले मॉडल में डेढ़ से दो लाख केस सामने आने की थी बात

पिछले महीने, मॉडल के मुताबिक बताया गया था कि तीसरी लहर अक्टूबर और नवंबर के बीच में चरम पर होगी और रोजाना मामले प्रति दिन डेढ़ लाख से दो लाख के बीच होंगे, अगर सार्स-कोव-2 का ज्यादा संक्रामक उत्परिवर्तन होता है। बहरहाल, डेल्टा से ज्यादा संक्रामक उत्परिवर्तन सामने नहीं आया। पिछले हफ्ते का अनुमान भी इसी तरह का था लेकिन नए अनुमान में रोजाना मामलों की संख्या घटाकर एक से डेढ़ लाख की गई है। अग्रवाल ने कहा कि नवीनतम आंकड़ों में जुलाई और अगस्त में हुए टीकाकरण और सीरो सर्वेक्षण को भी शामिल किया गया है।







कोरोना की तीसरी लहर के मिलने लगे हैं संकेत, लेकिन सतर्कता से नहीं दिख रहा असर, आईसीएमआर एक्सपर्ट का दावा

 

कोरोना की तीसरी लहर के मिलने लगे हैं संकेत, लेकिन सतर्कता से नहीं दिख रहा असर, आईसीएमआर एक्सपर्ट का दावा


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली















नई दिल्ली।कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आईसीएमआर ने कहा है कि इसके शुरुआती संकेत मिलने लगे हैं। जिन राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर का असर ज्यादा नहीं था, वहां पर तीसरी लहर के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। आईसीएमआर के एपिडेमोलॉजी एंड कम्यूनिकेबल डिजीजेज के प्रमुख डॉ. समिरन पांडा ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पहले के अनुभवों से सीख लेते हुए कई राज्यों ने अपने यहां पहले से ही कड़े प्रतिबंध लगा रहे हैं। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर का बहुत ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है।













बच्चों पर पैनिक होने की जरूरत नहीं 

इस दौरान डॉ. समिरन पांडा ने बच्चों पर कोरोना के असर पर भी बात की। उन्होंने कहा कि चौथे राष्ट्रीय सीरो सर्वे में यह बात पूरी तरह से बड़े लोगों की तुलना में केवल 50 परसेंट बच्चे कोरोना की चपेट में आए थे। डॉ. पांडा ने कहा कि इसलिए हमें इसको लेकर बहुत ज्यादा तनाव में रहने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों ने अपने यहां महामारी पर लगाम लगा ली है और बड़ों को वैक्सीन लगवा दी है, वह धीरे-धीरे करके स्कूल खोल सकते हैं। 














काम आई पहले से सतर्कता

आईसीएमआर के एपिडेमोलॉजी एंड कम्यूनिकेबल डिजीजेज के प्रमुख डॉ. समिरन पांडा सोमवार को कोरोना की तीसरी लहर के संबंध में जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि चूंकि केरल और महाराष्ट्र में केसेज पहले से ही बढ़े हुए हैं। यहां पर काफी एहतियात भी बरता जा रहा है। यहां के हालात को देखते हुए अन्य राज्य भी चौकन्ने थे और अपने यहां कोरोना प्रतिबंधों में ज्यादा छूट नहीं दी। इसका नतीजा है कि तीसरी लहर की शुरुआत होने के बावजूद हालात बहुत ज्यादा असामान्य नहीं हैं। 



गंगा विचार मंच मेरठ जनपद ईकाई, जल शक्ति मंत्रालय द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन



गंगा विचार मंच मेरठ जनपद ईकाई, जल शक्ति मंत्रालय द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

  

मेरठ।गंगा विचार मंच , नमामि गंगे परियोजना, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार की जनपद मेरठ ईकाई के पदाधिकारियों द्वारा जागृति विहार मेरठ स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल के सहयोग से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण के प्रिय वृक्ष कदंब के पौधे रोपित किये गए और आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण और औषधिय गुणों से युक्त कदंब के पौधों को रोपण कर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया ।












इस अवसर पर मेरठ जिला संयोजक डा विजय पंडित ने पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों व गणमान्य विभूतियों से कहा अपने वातावरण की शुद्धिकरण के लिए परंपरागत व औषधीय गुणों से युक्त पौधों को रोपित कर अपने पर्यावरण को संरक्षित करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है और हमें अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए ।







आज के कार्यक्रम में गंगा विचार मंच के जनपद मेरठ संयोजक डा विजय पंडित, न्यू दिल्ली स्कूल के संस्थापक महेन्द्र सिंह सैनी, सह संयोजक विकास शर्मा, सह संयोजक रजत कुमार शर्मा, संजीव कुमार शर्मा एडवोकेट, शैलेन्द्र यादव, प्रवीन शर्मा, अंकित शर्मा, मनोज त्यागी, अशोक कुमार अग्रवाल, सचिन शर्मा, राजन सिंघल, राजकुमार गोयल की सहभागिता रही और सभी ने गंगा नदी को स्वच्छ रखने और भारत सरकार की नमामि गंगे परियोजना से जुड़ने और पर्यावरण संरक्षण के लिए नियमित रूप से पौधारोपण का संकल्प लिया ।







इस अवसर पर गंगा विचार मंच के जिला मेरठ सह संयोजक रजत शर्मा ने कोविड़ नियमों का पालन करते हुए सभी की सहभागिता पर आभार जताया ।








रजत शर्मा

मेरठ जिला सह संयोजक

गंगा विचार मंच, 

नमामि गंगे परियोजना 

केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय, 

भारत सरकार

डी .आर .एस पब्लिक स्कूल में धूमधाम के साथ जन्माष्टमी मनाई गईं।

 डी .आर .एस पब्लिक स्कूल में धूमधाम के साथ जन्माष्टमी मनाई गईं। 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

डी .आर . एस पब्लिक स्कूल में धूम धाम से  मनाई गई जन्माष्टमी


मेरठ।डी.आर.एस पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया । डी आर एस पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय निदेशक मि. सी.के सिंह द्वारा श्री राधा कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर के किया गया।







 उन्होने अपने संबोधन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के महत्व पर प्रकाश डाला ।राधा कृष्ण की वेस भूषा में बच्चो ने दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय पूर्णतय न खुलने के कारण कुछ कक्षाओ के बच्चो से ऑनलाईन गतिविधियां भी करायी गई। जिसमें बच्चो ने उत्साहपूर्वक बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। 







अपने घर पर ही बच्चो ने राधा कृष्ण के रुप में तैयार होकर नृत्य , गीत, कविताएं आदि सुनाकर त्योहार का आनन्द उठाया। बच्चो के साथ - साथ अभिभावकों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग रहा। उन्होने भी बच्चो की कृष्ण जी के मुकूट , बसुरी, मोरपंख, चरण पादुका , दही , हांडी, बनाने में सहायता की।







इस आयोजन मे निधि, ज्योति, सौम्या, निशा गुप्ता , कंचन, रेशू , शिवानी , पारुल, महिमा, शैफाली ,व्यंजना, कहकशा आदि अध्यापिकाओं ने महत्वूर्ण सहयोग दिया।

वेंकटेश्वरा में पत्रकार संगोष्ठी एवं मनोनीत पत्र कार्यक्रम आज

 वेंकटेश्वरा में पत्रकार संगोष्ठी एवं मनोनीत पत्र कार्यक्रम आज

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। पत्रकार हित में कार्य कर रहे संगठन अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति,मेरठ द्वारा वेंकटेश्वरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सभागार में पत्रकार संगोष्ठी एवं मनोनीत पत्र कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 









मेरठ जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने बताया की कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव सुनील चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष राव जफरयाब, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलशाद सैफी सहित वरिष्ठ पत्रकार शिरकत करेंगे। 









जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कि पत्रकार संगोष्ठी में डिजिटल मीडिया एवं मीडिया के नैतिक मूल्यों को लेकर चर्चा होगी। पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराए जाने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। मेरठ जिले के कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं सदस्यों को मनोनीत पत्र देकर जॉइनिंग कराई जाएगी।







रविवार, 29 अगस्त 2021

राष्ट्रीय मानव विकास संस्था के स्थापना दिवस को लेकर गहन चर्चा हुई

 राष्ट्रीय मानव विकास संस्था के स्थापना दिवस को लेकर गहन चर्चा हुई

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ।राष्ट्रीय मानव एकता संस्था के सर्व संस्थापक सुनील जैन वाल   व राष्ट्रीय अध्यक्ष आर . के बौद्ध के आदेश पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय राजीव पवार ने मेडिकल जय भीम नगर में मुख्य कार्यालय पर 16 सितंबर को संस्था के स्थापना दिवस को लेकर सभा का आयोजन किया गया । 









जिसमें  सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे राजीव पवार ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्थापना दिवस का कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष के अनुसार बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ सुव्यस्थित एवं अनुशासित तरीके से इतना प्रभावशाली होना चाहिए कि लखनऊ और दिल्ली एवं सभी राजनीतिक दलों के कानों तक इस कार्यक्रम की झंकार और गूंज की आवाज पहुंचनी चाहिए। कि यह संस्था किसी विशेष जाति या धर्म हेतु कार्य नहीं करती बल्कि सर्व समाज और जाति धर्म से ऊपर उठकर मानवता के लिए प्रयासरत समर्पित है ।








 जिसका उद्देश्य प्रेम अहिंसा के साथ-साथ मानव को आपस में जोड़ कर मानवता स्थापित करना है । और इसका नारा भी चुप्पी तोड़ो जाती छोड़ो मानव मानव को आपस में जोड़ों का है। इस दिन रक्तदान का भी कैंप लगाया जा सकता है।  जिससे जरूरतमंदों आवश्यकता होने पर मदद दी जाए और कोविड़ - 19  में देखा गया है कि ऑक्सीजन की भारी कमी से अथाह जनमानसो की जीवन रेखा समाप्त हो गई जो मौत की गोद में चले गए। 








इसको भी ध्यान में रखते हुए या फिर हमें वृक्षारोपण करना चाहिए हालांकि संस्था वृक्षारोपण कार्यक्रम समय-समय पर अलग-अलग क्षेत्रों में करती रहीं है। लेकिन केंद्रीय मीडिया प्रभारी प्रवेश कुमार रोहतगी ने और जोर देते हुए कहा है कि वरक्षारोपन खाली पेड़ लगाने से ही नहीं होता है। बल्कि उसे सीचना ओर समय - समय खाद व पानी देना भी होता है। इसीलिए संस्था के प्रत्येक सिपाही को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। 








तभी हम प्रदूषित पर्यावरण से होने वाली समस्या से निदान पा सकते है । " एक सिपाही एक पोध " सभा में उपस्थित गण राजेश बौद्ध, राजू पवार , केन्द्रीय मीडिया प्रभारी प्रवेश कुमार रोहतगी , दीपक चौहान ,सरदार त्रिलोक सिंह, अमरपाल बेनीवाल ,जितेंद्र प्रधान, कृष्णपाल सिंह, प्रभात हांडा ,दिनेश महरोल,ममता सिरोही ,पुष्पा, राजू ,  गौरव वासु  आदि रहे ।

चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, क्रिस वोक्स की हुई वापसी

 चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, क्रिस वोक्स की हुई वापसी

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। क्रिकेट / नई दिल्ली














नई दिल्ली । इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। क्रिस वोक्स की टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड ने टीम ने दो बदलाव किए हैं। साकिब महमूद की जगह क्रिस वोक्स और जोस बटलर की जगह सैम बिलिंग्स को टीम में जगह मिली है। लीड्स टेस्ट में भारत को इंग्लैंड ने एक पारी और 76 रन से हरा कर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।









जोस बटलर दूसरे बच्चे के पिता बनने वाले हैं। इस वजह से वो टेस्ट मैच नहीं खेंलेंगे। केंट के विकेटकीपर सैम बिलिंग्स को कवर के तौर पर 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। 2020 में इग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वोक्स ने 12 महीनों से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। इसकी वजह इंग्लैंड की रोटेशन नीति और उनकी एड़ी की चोट थी।

इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा, 'यह बहुत खुशी की बात है कि क्रिस वोक्स की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्होंने पिछले हफ्ते वारविकशायर की तरफ से शानदार गेंदबाजी की। 



लौटा दो सारा पैसा', अफगानिस्तान के भागे पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी से बोला तालिबान

 

लौटा दो सारा पैसा', अफगानिस्तान के भागे पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी से बोला तालिबान

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। देश / तालिबान

तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने 15 अगस्त के बाद देश में फैली अराजकता के लिए अशरफ गनी को जिम्मेदार ठहराया है। शाहीन ने रविवार को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अचानक सरकार छोड़ कर गलती की। उन्होंने कहा कि जब तालिबान सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की उम्मीद कर रहे थे और लड़ाके काबुल के गेट के बाहर इंतजार कर रहे थे, अशरफ गनी अचानक भाग खड़े हुए हैं। उन्होंने सरकार को छोड़ने की गलती की है। इसी के परिणाम है कि लूटपाट और गोलीबारी हुई।

अफगानिस्तान के भागे पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी













दोहा न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में अशरफ गनी के भारी मात्रा में नकदी के साथ भागने की रिपोर्ट पर सुहैल शाहीन ने कहा कि अगर उन्होंने कुछ भी लिया है जो उनसे संबंधित नहीं है, तो उन्हें उसे अफगानिस्तान को वापस करना होगा। लेकिन तालिबान उनका पीछा करे ऐसी कोई प्राथमिकता नहीं है क्योंकि समूह का ध्यान अब नई सरकार बनाने पर है। 

बता दें कि अशरफ गनी पैसा लेकर भागने की खबरों का खंडन कर चुके हैं। यूएई में रहते हुए उन्होंने अफगान को संबोधित किया जिसमें उन्होंने कहा कि खून खराबे से बचने के लिए उन्हें देश छोड़ने के लिए मजबूर किया गया। गनी ने कहा कि उनके पास अपनी चप्पल बदलने तक का समय नहीं था। पैसे लेकर जाने का कोई सवाल ही नहीं है। यूएई और गनी के संबंधों पर तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति का यूएई के साथ घनिष्ठ संबंध थे।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि यूएई के तालिबान के साथ संबंध नहीं होंगे। कतर में हमारा कार्यालय है। यूएई के साथ हमारे संबंध हैं। अशरफ गनी को आश्रय देना उनकी नीति को दर्शाता है। इसका मतलब यह नहीं है कि उनका हमारे साथ कोई संबंध नहीं है।

उत्तराखंड:बरसात की स्पीड ने गाड़ियों पर लगाई ब्रेक, बदरीनाथ-गंगोत्री हाईवे सहित 201 सड़कें बंद

 उत्तराखंड:बरसात की स्पीड ने गाड़ियों पर लगाई ब्रेक, बदरीनाथ-गंगोत्री हाईवे सहित 201 सड़कें बंद 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। देहरादून

उत्तराखंड में बारिश से बंद 210 सड़कों को अभी तक नहीं खोला जा सका है। इस वजह से राज्य भर में आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।गंगोत्री-बदरीनाथ सहित कई हाईवे बरसात के बाद हुए भूस्खलन की वजह से बंद पड़े हैं। नोडल एजेंसी ओर से बंद पड़े हाईवे को खाेलने का काम जारी है, लेकिन खराब मौसम की वजह से बंद सड़कों को खोलने में काफी परेशानी आ रही है। 


देहरादून । राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से सड़कों को खोलने के काम में लगातार बाधा आ रही है।  राज्य में अभी भी दो राष्ट्रीय राजमार्ग, पांच स्टेट हाईवे, सात मुख्य सड़क मार्ग बंद चल रहे हैं। लोनिवि के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि लोनिवि की राज्य भर में कुल 103 सड़कें बंद हैं। जबकि 107 सड़कें ग्रामीण मार्ग हैं जो पीएमजीएसवाई व अन्य डिविजनों के तहत आती हैं।









उन्होंने कहा कि बंद सड़कों को जल्द जल्द खोलने के निर्देश दिए गए हैं। राज्यभर में सड़कों को खोलने के लिए 337 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है। वहीं मौसम विभाग ने भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार को मसूरी-देहरादून मार्ग पर यातायात सुचारू रहा, हालांकि कोहलू खेत के समीप शनिवार को पहाड़ी से भारी मलवा सड़क पर आ गया था।  जिससे मार्ग बाधित रहा उसी जगह पर रविवार को दोपहर दो बजे करीब पहाड़ी से मलबा आने के कारण आधे घंटे के लिए मार्ग बाधित रहा।

मौके पर खड़ी जेसीबी से मलबे को हटाकर मार्ग को सुचारू किया गया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वही गलोगी धार के पास रविवार को सुचारू रूप से यातायात चलता रहा। गौरतलब है कि बारिश के चलते ही गलोगी के पास पहाड़ी से पत्थर व मलवा आ रहा है। जिससे मार्ग बार-बार बाधित हो रहा है, लेकिन रविवार को उक्त मार्ग पर यातायात चलता रहा।

फ्री बिजली के बाद आप का एक और चुनावी वादा,कहा-सरकार बनते ही भंग होगा देवस्थानम बोर्ड

मौके पर खड़ी जेसीबी से मलबे को हटाकर मार्ग को सुचारू किया गया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वही गलोगी धार के पास रविवार को सुचारू रूप से यातायात चलता रहा। गौरतलब है कि बारिश के चलते ही गलोगी के पास पहाड़ी से पत्थर व मलवा आ रहा है। जिससे मार्ग बार-बार बाधित हो रहा है, लेकिन रविवार को उक्त मार्ग पर यातायात चलता रहा।

बदरीनाथ व गंगोत्री हाईवे बंद होने से अलग-थलग पड़ा देवप्रयाग क्षेत्र

देवप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग बन्द होने से देवप्रयाग क्षेत्र वासियों की काफी मुश्किलें बढ़ गयी हैं। राजमार्ग बाधित होने की स्थिति में पूरा क्षेत्र फिलहाल अलग थलग पड़ गया है। बारिशे से गंगोत्री राजमार्ग व बदरीनाथ राजमार्ग बन्द होने से देवप्रयाग व उससे लगे पौड़ी व भरपूर पट्टी क्षेत्र की जनता को ऋषिकेश जाने के लिए मसूरी से होकर जाने की मजबूरी बन गयी है।

जिला प्रशासन टिहरी की ओर से बदरीनाथ राजमार्ग को तपोवन से मलेथा तक बन्द किये जाने के बाद देवप्रयाग क्षेत्र वासियों के सामने वैकल्पिक यातायात की विकट समस्या बन गयी है। अभी तक गजा- खाडी-नरेंद्रनगर होकर क्षेत्रवासी ऋषिकेश, देहरादून तक पहुंचते थे। मगर प्रशासन की ओर से इस मार्ग को भी भिन्नु गांव में सड़क के पूरी तरह ध्वस्त होने के बाद यातायात के लिए बन्द कर दिया गया है। देवप्रयाग होकर पौडी क्षेत्र से जाने वाले लोगों की मुश्किलें तो और बढ़ गयी हैं।

वहीं तोताघाटी से देवप्रयाग तक के 25 किमी क्षेत्र के लोगो को तो समझ नही आ रहा कि वह महज 40 से 50 किमी दूर ऋषिकेश के लिए लंबे वैकल्पिक मार्ग से जाए या पैदल ही चल पड़े। देवप्रयाग से गजा, खाडी, चम्बा, कद्दूखाल, सुरकंडा, धनोल्टी, मसूरी, देहरादून से नेपाली फार्म होकर ऋषिकेश का सफर करीब 220 से 270 किमी तक पड़ रहा है, जो कि तीन गुना अधिक सफर है। क्षेत्रवासी मोतीलाल कोटियाल ने बताया कि वह अन्य बारह लोगों के साथ देवप्रयाग से इस मार्ग होकर दोपहर में निकले थे।

करीब चार घण्टे जाम में फसे होने पर वह करीब 11 बजे रात ऋषिकेश पहुंचे। 11 घण्टे के सफर में कई लोगो का स्वास्थ्य भी यहां प्रभावित हुआ। उधर इस मार्ग से निजी चालक काफी भारी किराया लेकर ही जाने को तैयार हो रहे है। राजमार्ग बंद होने का सबसे अधिक खामियाजा गरीब व बीमार लोगों की भरना पड़ रहा है। जो ऋषिकेश जाने के लिए 120 के बजाय कई गुना किराया भरने को मजबूर हैं व कई घंटे का कष्ट भरा सफर करने की मजबूर हैं।


गंगोत्री राजमार्ग पर छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू

नई टिहरी। गंगोत्री राजमार्ग को भिन्नु गांव के निकट छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही के सुचारू किया गया है। यहां से छोटे वाहनों के साथ ही भारी वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। यहां पर राजमार्ग को खोलने में तीन से चार दिन का समय लगने के आसार लग रहे थे, लेकिन बीआरओ ने तेजी से काम करते हुये मार्ग को बीते शनिवार दोपहर का ही छोटे वाहनों की आवाजाही के सुचारू कर दिया था। रविवार को ट्रकों को भी यहां से निकालने का काम किया गया।

गंगोत्री राजमार्ग की बदहाली को देखते हुये भले ही डीएम इवा श्रीवास्तव ने बीते गुरूवार को लिखित आदेश जारी कर पूरी तरह से आवागमन के लिए प्रतिबंधित कर दिया था, अभी भी डीएम ने गंगोत्री राजमार्ग पर आवाजाही की परिमशन जारी नहीं की है, लेकिन बीते शनिवार से ही छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है।

आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट का कहना है कि गंगोत्री राजमार्ग पर अभी आवाजाही की परमिशन डीएम ने जारी नहीं की है, वाहनों की आवाजाही इंमरजेंसी में करवाई जा रही है। दूसरी ओर बीआरओ के कमांडेंट समीर मदान का कहना है कि आम लोगों की परेशानी को देखते हुये छोटे वाहनों सहित ट्रकों की आवाजाही शुरू की कर दी गई है। गंगोत्री राजमार्ग को खोलने का काम तेजी से किया गया है। जल्द ही गंगोत्री राजमार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से सुचारू कर दी जायेगी।

बारिश के चलते मलबा आने से पांच ग्रामीण मोटर मार्गों में यातायात बाधित

अल्मोड़ा। बीते शुक्रवार से जिले भर में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। जिससे बढ़ती तपिश से लोगों को राहत मिली। वहीं बारिश के बाद मलबा आने से पांच ग्रामीण मोटर मार्गों में यातायात बाधित रहा। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ी। रविवार को भी सुबह से मौसम पल-पल करवट बदल रहा। दिन में कभी धूप कभी बारिश का दौर जारी रहा। देर शाम तक आसमान में घने बादलों का जमवाड़ा लगा रहा। जिससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। 

आपदा कंट्रोल से मिली जानकारी अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि बारिश के चलते जिले के पांच ग्रामीण मोटर मार्ग पैसिया मल्ला-गड़कोट, बासुलीसेरा-डोटालगांव, मल्ली मयोली-फाराखोली, पारकोट-जाख बैनाली और बाड़ीकोट-खुरेरी में यातायात बाधित रहा। बंद मोटर मार्गों को प्रशासन की ओर से जेसीबी लगाकर खोलने का काम किया गया।



दिल्ली दंगे : कोर्ट ने की दिल्ली पुलिस की खिंचाई, कहा- बड़ी संख्या में मामलों में जांच का स्तर 'बहुत घटिया'

 

दिल्ली दंगे : कोर्ट ने की दिल्ली पुलिस की खिंचाई, कहा- बड़ी संख्या में मामलों में जांच का स्तर 'बहुत घटिया'


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली

नई दिल्ली ।उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने दिल्ली पुलिस की जमकर खिंचाई की। कोर्ट ने कहा कि बड़ी संख्या में दिल्ली दंगों के मामलों की जांच का स्तर बहुत घटिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से इसमें दखल देने को कहा है।














अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) विनोद यादव ने 25 फरवरी, 2020 को सांप्रदायिक हिंसा के दौरान पुलिस अधिकारियों पर कथित तौर पर तेजाब, कांच की बोतलों और ईंटों से हमला करने के मामले में एक आरोपी अशरफ अली के खिलाफ आरोप तय करते हुए यह टिप्पणी की। एएसजे ने कहा कि अधिकांश मामलों में जांच अधिकारी (आईओ) अदालत में पेश नहीं होते हैं। यह ध्यान देने योग्य है कि बड़ी संख्या में दंगों के मामलों में जांच का स्तर बहुत खराब है।

इसके अलावा, एएसजे यादव ने कहा कि आधी-अधूरी चार्जशीट दाखिल करने के बाद पुलिस शायद ही जांच को तार्किक अंत तक ले जाने की परवाह करती है, जिसके कारण कई मामलों में नामजद आरोपी जेलों में बंद रहते हैं।

कोर्ट ने 28 अगस्त को एक आदेश में उल्लेख किया, "यह मामला एक ज्वलंत उदाहरण है, जिसमें पीड़ित स्वयं पुलिस कर्मी हैं, फिर भी आईओ ने एसिड का सैंपल एकत्र करने और उसका कैमिकल एनालिसिस करने की जहमत तक नहीं उठाई। जांच अधिकारी ने चोटों की प्रकृति के बारे में राय एकत्र करने की जहमत तक नहीं उठाई।
















इसके अलावा, न्यायाधीश ने कहा कि दंगा मामले के जांच अधिकारी प्रॉसिक्यूटर्स को आरोपों पर बहस के लिए ब्रीफ नहीं कर रहे हैं और सुनवाई की सुबह उन्हें चार्जशीट की पीडीएफ ई-मेल कर रहे हैं। उन्होंने इस मामले में आदेश की कॉपी दिल्ली पुलिस कमिश्नर को उनके संदर्भ के लिए और सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश के लिए भेजने का भी निर्देश दिया।

सत्र न्यायाधीश ने आगे कहा कि यह उचित समय है कि उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी और अन्य उच्च अधिकारी उनके द्वारा की गई टिप्पणियों पर ध्यान दें और मामलों में आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई करें।

विनोद यादव ने कहा कि वे इस संबंध में विशेषज्ञों की सहायता लेने के लिए स्वतंत्र हैं, ऐसा न करने पर इन मामलों में शामिल व्यक्तियों के साथ अन्याय होने की संभावना है। 

गौरतलब है कि फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता (संशोधन) कानून का समर्थन और विरोध करने वालों के बीच हुए सांप्रदायिक दंगों में कम से कम 53 लोग मारे गए थे और 700 से अधिक घायल हो गए। 


डॉ. के.के.बी.एम. सुभारती अस्पताल, झाझरा द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। देहरादून

 


डॉ. के.के.बी.एम. सुभारती अस्पताल, झाझरा द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। देहरादून







देहरादून।  डॉ. के.के.बी.एम. सुभारती अस्पताल, झाझरा में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दिनांक  29 अगस्त 2021 को सुभारती ब्लड बैंक के नवनिर्मित भवन का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। मुख्य अतिथि श्री पुष्पक ज्योति, आईजी गढ़वाल का सुभारती अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश मिश्रा द्वारा पुष्प गुच देकर स्वागत किया गया।


डॉ. अतुल कृष्ण, परियोजना निदेशक ने कार्यक्रम की शुरुआत की तथा मेजर ध्यानचन्द की जंयती पर उन्हें याद करते हुए बताया कि किसी प्रकार उन्होंने विश्व में हॉकी के क्षेत्र में ख्याति दिलवाई। उन्होंने ने कहा कि इस अवसर पर उत्तराखण्ड की बेटी वन्दना कटारिया ने इस वर्ष हॉकी की टीम में सहभागिता करते हुए ओलम्पिक में सेमीफाइनल तक विजय प्राप्त की यह उत्तराखण्ड के लिए गौरव की बात है। उन्होंने शुभकामना देते हुए कहा कि मेजर ध्यानचन्द को सच्ची तरह से याद करना तभी सार्थक होगा जब अगले ओलम्पिक में हमारी भारत की पुरूष एवं महिलाओं की टीम स्वर्ण पदक जीत कर लाएगी।

उन्होंने बताया कि सुभारती अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र हित व छात्र हित में कार्य करता आ रहा है। इसी के चलते सुभारती अस्पताल द्वारा कोरोना महामारी में जनता की सेवा की गई। यह ध्यान रखते हुए कि कभी भी किसी रोगी को रक्त की कमी न हो रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने अपना परिवार के अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम भट्ट एवं अन्य सभी सदस्यों तथा वी0आई0पी0 चैनल के ब्यूरो चीफ श्री संजय श्रीवास्तव की प्रशंसा की जिन्होंने रक्तदान शिविर में सक्रिय रूप से भाग लिया।

 









श्री पुरुषोत्तम भट्ट, अध्यक्ष, अपना परिवार सामाजिक संगठन ने अपने संबोधन में कहा की रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। पुरुषोत्तम भट्ट ने कहा कि जिस प्रकार सुभारती अस्पताल द्वारा कोरोना काल में जनता की सेवा की गई वह उदाहरण बन गया है एवं पूरे समाज में उनके कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है। उन्होंने लोगों से बढ़ चढ़कर रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ब्लड की जरूरत पड़ने पर इंसान ही इंसान के काम आता है। इसलिए लोग रक्तदान कर दूसरों की जान बचाएं। इससे बड़ा पुण्य का और समाजसेवा का और कोई काम नहीं हो सकता।

मुख्य अतिथि श्री पुष्पक ज्योति, आईजी गढ़वाल ने अपने सम्बोधन में यह व्यक्त किया कि सुभारती ने देशभक्ति परिपूर्ण समाज सुधार के कार्यां के क्षेत्र में पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि उन्हें ज्ञात है कि सुभारती द्वारा मेरठ में एक विशाल अस्पताल की स्थापना की है जिसके माध्यम से अल्प आय वर्ग की भरपूर सेवा की जा रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उत्तर प्रदेश की तरह उत्तराखण्ड में भी चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक आगे बढेगी। उन्होंने इच्छा प्रकट की सुभारती देहरादून में एक उच्च स्तरीय नशा मुक्ति केन्द्र की स्थापना भी करें।

डा. राजेश मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।










श्री संजय श्रीवास्तव, सदस्य, अपना परिवार ने अपने संबोधन में सभी स्वस्थ लोगों से बढ़ चढ़कर रक्तदान करने की अपील की है। उनका कहना है कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती है। न ही किसी प्रकार का संक्रमण होता है। उन्होंने बताया कि किस प्रकार श्री पुरूषोत्तम के निर्देशन में अपना परिवार समाज की निस्वार्थ सेवा कर रहा है।

  सुभारती रक्त केन्द्र की प्रभारी डा. नेहा नौटियाल ने बताया कि 18 से 65 साल तक का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर महादानी बन सकता है। उन्होंने बताया कि सुभारती रक्त केन्द्र में सम्पूर्ण रक्त एवं रक्त अव्य उपलब्ध है एवं यह सुविधा सभी अस्पतालों में भर्ती रोगियों के लिए 24 घन्टें उपलब्ध है। स्वैच्छिक रक्तदाताओं को सुभारती अस्पताल द्वारा सम्मानित किया जाता है एवं उन्हें अस्पताल की सुविधाओं एक वर्ष तक छूट भी दी जाती है।

कार्यक्रम के अन्त में रक्तदाताओं को एवं अपना परिवार के सदस्यों को सद्भावना कार्ड भेंट किए गए जिनके माध्यम से उन्हें वर्ष भर अस्पताल की सुविधाओं में प्राथमिकता के साथ छूट मिलेगी।

 कार्यक्रम का संचालन डॉ. रूपा हंसपाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर एम.टी.वी. ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री अवनि,  डा. लोकेश त्यागी, डा. विवेक भरोसे, डा. प्रशांत भटनागर, डा. मनोज सिन्हा, डा. रविंद्र प्रताप, डा. राधे मोहन, रितेश श्रीवास्तव, रोहित माथुर, रवि मित्तल, विनय सेमवाल, विपिन, पुलकित, राजेश, उदय नेगी, राजदीप, धीरज, संदीप, प्रवेश तथा सुभारती अस्पताल एवं विश्वविद्यालय के चिकित्सक, शिक्षक और गैर शिक्षक स्टॉफ उपस्थित रहे। अपना परिवार सामाजिक संगठन के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया एवं 27 लोगों ने रक्तदान किया।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...